आज लोहड़ी का दिन है आया बधाई हो

आज लोहड़ी का दिन है आया बधाई हो

 
आज लोहड़ी का दिन है आया बधाई हो Aaj Lohadi Ka Din Aaya Lyrics

बाजे ढोल बाजे शहनाई,
नये साल ने ली अंगड़ाई,
बधाईयां गाओ नच नच के,
आज लोहड़ी का दिन है आया,
बधाई हो बधाई।

अनहद बाजे बाज रहे है,
जड़ चेतन सब नाच रहे है,
नाच रही है सकल खुदाई,
आज लोहड़ी का दिन है आया,
बधाई हो बधाई।

नई प्रभात है नया सवेरा,
नव सूरज किया दूर अंधेरा,
नये साल की किरण मुस्काई,
आज लोहड़ी का दिन है आया,
बधाई हो बधाई।

सतगुरु भक्ति शक्ति देवे,
सद बुद्धि सुख सम्पति देवे,
करे हम सब नाम कमाई,
आज लोहड़ी का दिन है आया,
बधाई हो बधाई।

पांच नियम में मन लगे,
भक्ति पथ पर बड़े सब आगे,
मिलकर सब रहे भाई भाई,
आज लोहड़ी का दिन है आया,
बधाई हो बधाई।

बोलो जयकारा बोलो जयकारा,
सारे जयकारा सारे जयकारा।
बाजे ढोल बाजे शहनाई,
नये साल ने ली अंगड़ाई,
बधाईयां गाओ नच नच के,
आज लोहड़ी का दिन है आया,
बधाई हो बधाई।

SPECIAL LOHRI BHAJAN 2023 | आज लोहड़ी का दिन है आया बधाई हो बधाई सबको

SPECIAL LOHRI BHAJAN 2023 | आज लोहड़ी का दिन है आया बधाई हो बधाई सबकोबाजे ढोल बाजे शहनाई
नये साल ने ली अंगड़ाई
बधाईयाँ गाओ नच नच के

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post