आज तो मंदिर में बाज रही ढोलक
आज तो मंदिर में,
बाज रही ढोलक,
नाच रही गौरा मैया,
आई कैसी रौनक।
गणपति जी आये,
रिद्धि भी आई,
रिद्धि भी आई,
सिद्धि भी आई,
हो नाच रही रिद्धि मैया,
आई कैसी रौनक,
आज तो मंदिर में,
बाज रही ढोलक।
ब्रह्मा जी आये,
ब्रह्माणी भी आई,
मंदिर में बजने लगी,
है देखो ढोलक,
मैया सरस्वती भी नाचे,
आई कैसी रौनक,
आज तो मंदिर में,
बाज रही ढोलक।
विष्णु जी आये,
लक्ष्मी भी आई,
मंदिर में बजने लगी,
है देखो ढोलक,
नाच रही लक्ष्मी मैया,
आई कैसी रौनक,
आज तो मंदिर में,
बाज रही ढोलक।
शंकर जी आये,
गौरा माँ भी आई,
मंदिर में बजने लगी,
है देखो ढोलक,
नाच रही गौरा मैया,
आई कैसी रौनक,
आज तो मंदिर में,
बाज रही ढोलक।
राम जी आये,
सीता माँ भी आई,
मंदिर में बजने लगी,
है देखो ढोलक,
नाच रही सीता मैया,
आई कैसी रौनक,
आज तो मंदिर में,
बाज रही ढोलक।
कान्हा जी आये,
राधा माँ भी आई,
मंदिर में बजने लगी,
है देखो ढोलक,
नाच रही राधा मैया,
आई कैसी रौनक,
आज तो मंदिर में,
बाज रही ढोलक।
आज तो मंदिर में,
बाज रही ढोलक,
नाच रही गौरा मैया,
आई कैसी रौनक।आज तो मंदिर में,
बाज रही ढोलक,
नाच रही गौरा मैया,
आई कैसी रौनक।
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)