श्याम बाबा से जिनका सम्बन्ध है

श्याम बाबा से जिनका सम्बन्ध है

श्याम बाबा से जिनका सम्बन्ध है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है।

डोर जीवन की सौंप श्याम नाम को,
बाबा कर देंगे तेरे हर काम को,
आ गया जिनको बाबा पसंद है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है।

रिश्ता जिनका खाटू से हो जाएगा,
ज़िंदगी में अन्त सुख पायेगा,
जिनकी आँखों में श्याम नजर बंद है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है।

मैं तो सबसे कहु जोड़ो श्याम से लगन,
काट दो ज़िंदगी होक श्याम में मग्न,
छाई कण कण में खाटू की सुगंध है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है।

श्याम बाबा से जिनका सम्बन्ध है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है।


Next Post Previous Post