आजा ओ मेरे बजरंगबली भजन लिरिक्स

आजा ओ मेरे बजरंगबली भजन लिरिक्स

आजा ओ मेरे बजरंगबली,
भक्तों ने तुझे पुकारा है,
भगतों ने तुझे पुकारा है,
आजा ओ मेरे बजरंगबली,
भक्तों ने तुझे पुकारा है।

अर्जी तेरी दरखास तेरी बाबा,
तेरे चरणों में लगी आस मेरी,
सबकी करते तुम ही भली,
एक तू ही सब का सहारा है ,
आजा ओ मेरे बजरंगबली,
भक्तों ने तुझे पुकारा है,
भगतों ने तुझे पुकारा है,
आजा ओ मेरे बजरंगबली,
भक्तों ने तुझे पुकारा है।

बाबा भक्ति तेरी बाबा तेरी शक्ति तेरी
बाबा तुम बिन होगी ना मुक्ति मेरी,
तुम बिन किसकी विपता टली,
तेरी मंज़िल मेरा द्वारा है,
आजा ओ मेरे बजरंगबली,
भक्तों ने तुझे पुकारा है,
भगतों ने तुझे पुकारा है,
आजा ओ मेरे बजरंगबली,
भक्तों ने तुझे पुकारा है।

ज्योति तेरी जे होती तेरी किस्मत
बालाजी बड़ी सोती मेरी,
बड़ी मुश्किल शरण तुम्हारी मिली,
तेरा रूप लगे बड़ा न्यारा है,
आजा ओ मेरे बजरंग बली,
भक्तों ने तुझे पुकारा है,
भगतों ने तुझे पुकारा है,
आजा ओ मेरे बजरंगबली,
भक्तों ने तुझे पुकारा है।

ज़माना तेरा ये ख़जाना तेरा
अशोक भक्त भी दीवाना तेरा,
गौरी को तेरी भक्ति भली,
तेरा पल पल रस्ता संवारा है,
आजा ओ मेरे बजरंगबली,
भक्तों ने तुझे पुकारा है,
भगतों ने तुझे पुकारा है,
आजा ओ मेरे बजरंगबली,
भक्तों ने तुझे पुकारा है।

आजा ओ मेरे बजरंगबली,
भक्तों ने तुझे पुकारा है,
भगतों ने तुझे पुकारा है,
आजा ओ मेरे बजरंगबली,
भक्तों ने तुझे पुकारा है।


You may also like...
Next Post Previous Post