जब से देखा है बरसाना भूल गए हम सारा जमाना
जब से देखा है बरसाना भूल गए हम सारा जमाना
जब से देखा है बरसाना,
भूल गए हम सारा जमाना,
हम मस्ती में खो गए,
हो गए हम श्यामा जू के हो गए।
श्यामा मेरी प्यारी प्यारी,
हम श्यामा के प्यारे हैं,
तेरी एक नजर से राधे होते,
वारे न्यारे हैं।
भक्ति का रंग मुझपर बरसाना,
भूल गए हम सारा जमाना,
हम मस्ती में खो गए,
हो गए हम श्यामा जू के हो गए।
बरसाने में आकर देखो,
खोटे सिक्के चलते हैं,
शिव शंकर भी ध्यान लगा कर,
राधे राधे जपते हैं।
मन मोहन भी तेरा दीवाना,
भूल गए हम सारा जमाना,
हो गए हम श्यामा जू के हो गए।
माधव मेहरदास ने राधा जीवन,
तेरे नाम किया,
हर मुश्किल एहसान हुई है,
जब भी तुझको याद किया।
अपने ब्रज में हमको बसाना,
भूल गए हम सारा जमाना,
हम मस्ती में खो गए,
हो गए हम राधा जू के हो गए।
भूल गए हम सारा जमाना,
हम मस्ती में खो गए,
हो गए हम श्यामा जू के हो गए।
श्यामा मेरी प्यारी प्यारी,
हम श्यामा के प्यारे हैं,
तेरी एक नजर से राधे होते,
वारे न्यारे हैं।
भक्ति का रंग मुझपर बरसाना,
भूल गए हम सारा जमाना,
हम मस्ती में खो गए,
हो गए हम श्यामा जू के हो गए।
बरसाने में आकर देखो,
खोटे सिक्के चलते हैं,
शिव शंकर भी ध्यान लगा कर,
राधे राधे जपते हैं।
मन मोहन भी तेरा दीवाना,
भूल गए हम सारा जमाना,
हो गए हम श्यामा जू के हो गए।
माधव मेहरदास ने राधा जीवन,
तेरे नाम किया,
हर मुश्किल एहसान हुई है,
जब भी तुझको याद किया।
अपने ब्रज में हमको बसाना,
भूल गए हम सारा जमाना,
हम मस्ती में खो गए,
हो गए हम राधा जू के हो गए।
सुबह आँख खुलते ही कृष्णा जी को सुना देना ये भजन !! Jab Se Dekha Barsana !! New Krishna Bhajan 2021
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
➤Beautiful Song Lord Krishna. Top - Krishna bhajan.
➤ Song : jab se dekha barsana
➤Singer : पारस महर दास
➤Lyrics : Madho Bihari Das
➤Music : Raj Kumar
यह भजन भी देखिये
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
