आओ आओ हनुमत प्यारे भजन लिरिक्स

आओ आओ हनुमत प्यारे Aao Aao Haumat Pyare

 
आओ आओ हनुमत प्यारे Aao Aao Haumat Pyare Lyrics, Hanuman Bhajan Aao Hanumat Pyare Anjani Ma Ke Lal Dulare New Bhajan

दीनों के नाथ दुखियो का सहारा,
सब की बिगड़ी बनाना काम तुम्हारा,
दीनों के नाथ दुखियों का सहारा,
हे हनुमान बल के धाम,
तुझको भक्तों ने पुकारा,
आओ आओ हनुमत प्यारे,
अंजनी माँ के लाल दुलारे।

संकट घेर लिया है,
सब ने मुँह फेर लिया है,
संकट मोचन है नाम तुम्हारा,
भक्तों के सदा सहाई,
पल में है पीड़ा मिटाई
दुखों से तूने ही उभारा,
लाल लंगोटे वाले
आजा लाल लंगोटे वाले,
जग में इक तू है हमारा,
आओ आओ हनुमत प्यारे,
अंजनी माँ के लाल दुलारे।

राम के मन भाए,
सिया की सुध लाए,
काल भी बैठाये ध्याए
जो फल पाए,
मंगल शनिवार को
जो तेरा गुण गान हैं करते,
बात बिगड़ी बन जाती
उनके भण्डार हैं भरते,
अजर अमर बजरंगी बल के दाता,
पूजे जो मन चाहा फल पाता,
लाल लंगोटे वाले
आजा लाल लंगोटे वाले,
तू ही एक हमारा जग में
तू ही एक हमारा,
आओ आओ हनुमत प्यारे,
अंजनी माँ के लाल दुलारे।

दीनों के नाथ दुखियो का सहारा,
सब की बिगड़ी बनाना काम तुम्हारा,
दीनों के नाथ दुःखियों का सहारा,
हे हनुमान बल के धाम
तुझको भगतो ने पुकारा,
आओ आओ हनुमत प्यारे,
अंजनी माँ के लाल दुलारे।

आओ आओ हनुमत प्यारे Aao Aao Haumat Pyare

Hanuman Bhajan: Aao Aao Hanumat Pyare
Singer: Madhusmita
Music Director: Rakesh Triwedi
Lyricist: Saral Kavi
Album: Aao Aao Hanumat Pyare
Music Label: T-Series
You may also like
Next Post Previous Post