आराधना मात चरणों में समर्पित

आराधना मात चरणों में समर्पित

 
आराधना मात चरणों में समर्पित Aaradhana Maat Charano Me Lyrics

आराधना आराधना आराधना,
आराधना आराधना आराधना।

मात चरणों में समर्पित,
शक्ति संकुल अर्चना,
आराधना आराधना आराधना।

पुण्य सलिला सरित पूजित,
सुरभि रज से देह निर्मित,
मलय शीतल वायु सेवित,
तेज की ध्रुव साधना,
आराधना आराधना आराधना,
आराधना आराधना आराधना।

मनु भरत से आज तक के,
अगिन पुरखों के हृदय के,
रक्तसे शुचि स्वेद कण से,
सद्य संचित प्रेरणा,
आराधना आराधना आराधना,
आराधना आराधना आराधना।

कर्म में रत कामना हो,
ध्येय भक्ति भावना हो,
मरण जीवन हो निरन्तर,
जननी तव पद प्रार्थना,
आराधना आराधना आराधना,
आराधना आराधना आराधना।

आराधना मात चरणों में समर्पित Desh Bhakti Geet / Patriotic Songs aaradhna! आराधना ! Rashtra bhakti song !


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post