आरती मंडफिया वाला श्री सांवरिया सेठ की
आरती मंडफिया वाला की,
सांवरा सेठ मुरारी की,
आरती मंडफिया वाला की,
सांवरिया सेठ मुरारी की,
आरती मंडफिया वाला की,
सांवरीया सेठ मुरारी की,
आरती मंडफिया वाला की,
सांवरीया सेठ मुरारी की,
श्री गिरधर कृष्ण कन्हैया की,
आरती मंडफिया वाला की,
सांवरा सेठ मुरारी की।
मुकुट सिर सोना का राजे,
कुंडल दोई कानन में साजे
मुरलिया मधुर मधुर बाजे,
छवि मुख चांद सूरज लाजे,
पैजनिया रुनझुन पग बाजे,
मंदिर जयकारा सु गाजे,
सुंदर दो नैन, जलक दिन रेन,
चरावत धेन,
ओड़कर कंबलकारी जी,
सांवरा सेठ मुरारी की,
आरती मंडफिया वाला की,
सांवरा सेठ मुरारी की,
आरती मंडफिया वाला की,
सांवरिया सेठ मुरारी की।
बाल है काला घूघराला,
लटकती लटीया हैं गाला,
चमकती रंग रंग लाला,
गले में बहु मोती माला,
नैन दोई लागे विशाला,
ढाल और सोने का भाला,
भारी दरबार, आवे नर नार,
लगे जयकार,
गिरधारी श्री बांके बिहारी की,
सांवरा सेठ मुरारी की,
आरती मंडफिया वाला की,
सांवरा सेठ मुरारी की,
भीड़ है अजब गजब भारी,
सराया भरी रहे सारी,
दरस की लेन है न्यारी,
भगत कहीं जावे बलिहारी,
देखते दर्शन की बारी,
लागत है पहरा सरकारी,
बड़े भंडार, लगावे पार,
गोकुल की पुकार,
नारायण अरज पुजारी जी,
सांवरा सेठ मुरारी की,
आरती मंडफिया वाला की,
सांवरिया सेठ मुरारी की।
आरती मंडफिया वाला की,
सांवरीया सेठ मुरारी की,
आरती मंडफिया वाला की,
सांवरीया सेठ मुरारी की,
श्री गिरधर कृष्ण कन्हैया की,
आरती मंडफिया वाला की,
सांवरा सेठ मुरारी की।