आये हैं गणेश जी सज धज के

आये हैं गणेश जी सज धज के

आये हैं गणेश जी सज धज के,
नाचेंगे हम भी रज रज के,
आये हैं गणेश जी सज धज के,
नाचेंगे हम भी रज रज के,
आये हैं गणेश जी सज धज के,
नाचेंगे हम भी रज रज के।

लड्डूओं का तुम्हे भोग है भाता,
मूषक के असवार हो,
जो भी सच्चे मन से पूजे,
करते बेड़ा पार हो,
देवो में तुम देव निराले,
देवो में तुम देव निराले,
पूजे तुम्हे जहान हैं,
आये हैं गणेश जी,
जय हो जय हो जय हो,
आये हैं गणेश जी, जय हो,
आये हैं गणेश जी सज धज के,
नाचेंगे हम भी रज रज के,
आये हैं गणेश जी सज धज के,
नाचेंगे हम भी रज रज के।

रिद्धि सिद्धि शुभ लाभ के दाता,
शिव गौरा के लाल हो,
सबके संकट हरने वाले,
पूर्ण करते काज हो,
देव दिनेश की विनती सुनलो,
देव दिनेश की विनती सुनलो,
गावे सुबह और शाम है,
आये हैं गणेश जी,
जय हो जय हो जय हो,
आये हैं गणेश जी, जय हो,
आये हैं गणेश जी सज धज के,
नाचेंगे हम भी रज रज के,
आये हैं गणेश जी सज धज के,
नाचेंगे हम भी रज रज के।

आये हैं गणेश जी सज धज के,
नाचेंगे हम भी रज रज के,
आये हैं गणेश जी सज धज के,
नाचेंगे हम भी रज रज के,
आये हैं गणेश जी सज धज के,
नाचेंगे हम भी रज रज के।

भजन श्रेणी : गणेश भजन (Ganesh Bhajan) : सभी गणेश जी के भजन देखें।

भजन श्रेणी : श्री गणेश चतुर्थी भजन (Ganesh Chaturthi Bhajan)

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
Popular Ganesh/Ganpati Bhajan Lyrics श्री गणेश जी भगवान/गणपति जी के अन्य लोकप्रिय भजन भी अवश्य देखें :-
Next Post Previous Post