अगर हनुमान नहीं होते भजन लिरिक्स Agar Hanuman Nahi Hote Lyrics

अगर हनुमान नहीं होते भजन लिरिक्स Agar Hanuman Nahi Hote Lyrics, Hanuman Bhajan Singer:  jai Shankar Chaudhary

 
अगर हनुमान नहीं होते भजन लिरिक्स Agar Hanuman Nahi Hote Lyrics, Hanuman Bhajan Singer:  jai Shankar Chaudhary

हनुमान नहीं होते, अगर हनुमान नहीं होते,
हनुमान नहीं होते अगर हनुमान नहीं होते,
चाहे कुछ भी कहो मेरे राम
तुम्हारे काम नहीं होते,
चाहे कुछ भी कहो मेरे राम
तुम्हारे काम नहीं होते,
हनुमान नहीं होते, अगर हनुमान नहीं होते,
हनुमान नहीं होते अगर हनुमान नहीं होते।

तुम्हारा भक्त है सच्चा तुम्हारा दीवाना है,
तेरे चरणों में प्रभु जी इनका ठिकाना है,
ये भक्त नहीं होते तो
तुम भगवान नहीं होते,
हनुमान नहीं होते,
अगर हनुमान नहीं होते,
हनुमान नहीं होते,
अगर हनुमान नहीं होते,
चाहे कुछ भी कहो मेरे राम,
तुम्हारे काम नहीं होते,
हनुमान नहीं होते, अगर हनुमान नहीं होते,
हनुमान नहीं होते अगर हनुमान नहीं होते।

ओढ़कर फिरता है ये,
तुम्हारे नाम की चादर,
तेरे चरणों में बैठे हमेशा,
सर को झुका कर,
ये देता नहीं तेरा साथ,
तेरे गुणगान नहीं होते,
हनुमान नहीं होते,
अगर हनुमान नहीं होते,
हनुमान नहीं होते,
अगर हनुमान नहीं होते,
चाहे कुछ भी कहो मेरे राम,
तुम्हारे काम नहीं होते,
हनुमान नहीं होते, अगर हनुमान नहीं होते,
हनुमान नहीं होते अगर हनुमान नहीं होते।

बिछुड़ जाते सीते से
बिछुड़ जाते हैं भैया से,
कैसे मुख दिखलाते तुम
अयोध्या में मैया से,
यह काम बड़े मुश्किल
कभी आसान नहीं होते,
हनुमान नहीं होते,
अगर हनुमान नहीं होते,
हनुमान नहीं होते,
अगर हनुमान नहीं होते,
चाहे कुछ भी कहो मेरे राम,
तुम्हारे काम नहीं होते,
हनुमान नहीं होते, अगर हनुमान नहीं होते,
हनुमान नहीं होते अगर हनुमान नहीं होते।

तेरे रघुकुल की कहावत
आज भी दोहराते हैं
तेरे झंडे बनवारी
आज भी लहराते हैं
रघुकुल रीत सदा चली आई,
प्राण जाए पर वचन न जाइ,
माता कौशल्या को हे राम
आप ने वचन दिया,
जब वन से लौटूंगा तो
सीता को साथ लाऊंगा,
लक्ष्मण भैया को साथ लाऊंगा,
लेकिन हे राम
अगर हनुमान नहीं होते,
तो न लक्ष्मण वापस आते
ना सीता वापस आती
तेरे रघुकुल की कहावत
आज भी दोहराते हैं
तेरे झंडे बनवारी
आज भी लहराते हैं
ये होता नहीं इसके
अगर एहसान नहीं होते,
हनुमान नहीं होते,
अगर हनुमान नहीं होते,
हनुमान नहीं होते,
अगर हनुमान नहीं होते,
चाहे कुछ भी कहो मेरे राम,
तुम्हारे काम नहीं होते,
हनुमान नहीं होते, अगर हनुमान नहीं होते,
हनुमान नहीं होते अगर हनुमान नहीं होते।


अगर हनुमान नहीं होते | Agar Hanuman Nahi Hote | हनुमत महिमा वर्णन | Jai Shankar Chaudhary | Bhakti

Song: Agar Hanuman Nahi Hote
Album: Sankat Ka Saathi Hanuman
Singer: jai Shankar Chaudhary
Writer: Jai Shankar Chadhary (Banwari)
Category: Hindi Devotional ( Hanuman Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur - Ramit Mathur

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url