मुखड़ा है प्यारा भजन
ऐसा मुखड़ा है प्यारा,
हर कोई दिल है हारा,
सांवरे तू लगता कमाल है,
तेरी हर अदा है बेमिसाल।
सर के तेरे मोर मुकुट की,
शोभा लगती है प्यारी,
कारी घुँघरारी अलकें,
अँखियाँ तेरी कजरारी
अधरों पे प्यारी लाली,
कानों में तेरे बाली
साँवरे तू लगता कमाल है,
तेरी हर अदा है बेमिसाल।
मनमोहन मन को मोहे,
तेरा ये रूप निराला,
पहने पीताम्बर तन पे,
सोहे मोतियन की माला,
सांवरिया जब तू साजे,
सज के तू सोणा लागे,
साँवरे तू लगता कमाल है,
तेरी हर अदा है बेमिसाल।
चंचल है चितवन तेरी,
चंचल है तेरी अदाएं,
तेरी अदाएं प्यारे विशि के,
दिल को लुभाये,
तेरे आगे चाँद सितारे,
कुंदन फीके हैं सारे,
साँवरे तू लगता कमाल है,
तेरी हर अदा है बेमिसाल।
ऐसा मुखड़ा है प्यारा,
हर कोई दिल है हारा,
सांवरे तू लगता कमाल है,
तेरी हर अदा है बेमिसाल।ऐसा मुखड़ा है प्यारा,
हर कोई दिल है हारा,
सांवरे तू लगता कमाल है,
तेरी हर अदा है बेमिसाल।
Mukhda Pyara | मुखड़ा हप्यारा Shyam Bhajan 2023 | Vishi Arora | सांवरे तू लगता कमाल है | Full HD
Krishna Bhajan Lyrics Hindi