यही है वो द्वार राधे रानी का भजन
यही है वो द्वार राधे रानी का
मुझे रास आ गया है तेरे दर पे सर झुकाना,तुझे मिल गया पुजारी मुझे मिल गया ठिकाना,
सर को यहाँ झुका लो
मुंह माँगा वर यहाँ पा लो
यही है वो द्वार राधे रानी का,
सच्चा है दरबार राधे रानी का..।
सच्चे मन से जो भी इनके चरणों में आ जायेगा
पाप कटेंगे उसके बरसाने जो जायेगा
राधे के दर्शन करलो
तुम झोली अपनी भर लो
यही है वो द्वार राधे रानी का,
सच्चा है दरबार राधे रानी का..।
यही है वो ज्योत जिसका जग में उजाला है
भूलों को राह दिखाए राधे जी का द्वारा है
मन की मुरादें पा लो
गुणगान इनका गा लो
यही है वो द्वार राधे रानी का,
सच्चा है दरबार राधे रानी का..।
यही है वो द्वार जो जग से निराला है
चरणों का चाकर यहाँ नन्द जू का लाला है
राधे के गुण तुम गा लो
गोविन्द के दर्शन पा लो
यही है वो द्वार राधे रानी का,
सच्चा है दरबार राधे रानी का..।
सर को यहाँ झुका लो
मुंह माँगा वर यहाँ पा लो
यही है वो द्वार राधे रानी का,
सच्चा है दरबार राधे रानी का..।
सच्चे मन से जो भी इनके चरणों में आ जायेगा
पाप कटेंगे उसके बरसाने जो जायेगा
राधे के दर्शन करलो
तुम झोली अपनी भर लो
यही है वो द्वार राधे रानी का,
सच्चा है दरबार राधे रानी का..।
यही है वो ज्योत जिसका जग में उजाला है
भूलों को राह दिखाए राधे जी का द्वारा है
मन की मुरादें पा लो
गुणगान इनका गा लो
यही है वो द्वार राधे रानी का,
सच्चा है दरबार राधे रानी का..।
यही है वो द्वार जो जग से निराला है
चरणों का चाकर यहाँ नन्द जू का लाला है
राधे के गुण तुम गा लो
गोविन्द के दर्शन पा लो
यही है वो द्वार राधे रानी का,
सच्चा है दरबार राधे रानी का..।
सर को यहाँ झुका लो
मुंह माँगा वर यहाँ पा लो
यही है वो द्वार राधे रानी का,
सच्चा है दरबार राधे रानी का..।
यही है वो द्वार राधे रानी का | Radha Rani Beautiful Bhajan | Pt. Govinda Sharma (Radha Vallavas)
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
- हे दुःख भन्जन मारुती नंदन सुन लो मेरी पुकार भजन Hey Dukh Bhanjan Maruti Nandan
- हनुमान बाण Shri Hanuman Ban
- इक बानर बलवान रावण तेरी लंका में आया है Ik Banar Balwan
- पग में घुंगरू बाँध देखो रे देखो नांचे रे हनुमान Pag Me Ghunghru Bandh
- मुश्किल करे आसान जो वो नाम तो हनुमान है Mushkil Kare Aasaan
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।