सर को यहाँ झुका लो मुंह माँगा वर यहाँ पा लो यही है वो द्वार राधे रानी का, सच्चा है दरबार राधे रानी का..।
सच्चे मन से जो भी इनके चरणों में आ जायेगा
पाप कटेंगे उसके बरसाने जो जायेगा राधे के दर्शन करलो तुम झोली अपनी भर लो यही है वो द्वार राधे रानी का, सच्चा है दरबार राधे रानी का..।
यही है वो ज्योत जिसका जग में उजाला है भूलों को राह दिखाए राधे जी का द्वारा है मन की मुरादें पा लो गुणगान इनका गा लो
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
यही है वो द्वार राधे रानी का, सच्चा है दरबार राधे रानी का..।
यही है वो द्वार जो जग से निराला है चरणों का चाकर यहाँ नन्द जू का लाला है राधे के गुण तुम गा लो गोविन्द के दर्शन पा लो यही है वो द्वार राधे रानी का, सच्चा है दरबार राधे रानी का..।
सर को यहाँ झुका लो मुंह माँगा वर यहाँ पा लो यही है वो द्वार राधे रानी का, सच्चा है दरबार राधे रानी का..।
यही है वो द्वार राधे रानी का | Radha Rani Beautiful Bhajan | Pt. Govinda Sharma (Radha Vallavas)
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.