ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन,
वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी,
महलों में पली बन के जोगन चली,
मीरा रानी दीवानी कहाने लगी,
ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन।
कोई रोके नहीं कोई टोके नहीं,
मीरा गोविन्द गोपाल गाने लगी,
बैठी संतो के संग रंगी मोहन के रंग,
मीरा प्रेमी प्रीतम को मनाने लगी,
वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी,
ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन।
राणा ने विष दिया मानो अमृत पिया,
मीरा सागर में सरिता समाने लगी,
दुःख लाखों सहे मुख से गोविन्द कहे,
मीरा गोविन्द गोपाल गाने लगी,
वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी,
ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन।
वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी,
महलों में पली बन के जोगन चली,
मीरा रानी दीवानी कहाने लगी,
ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन।
कोई रोके नहीं कोई टोके नहीं,
मीरा गोविन्द गोपाल गाने लगी,
बैठी संतो के संग रंगी मोहन के रंग,
मीरा प्रेमी प्रीतम को मनाने लगी,
वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी,
ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन।
राणा ने विष दिया मानो अमृत पिया,
मीरा सागर में सरिता समाने लगी,
दुःख लाखों सहे मुख से गोविन्द कहे,
मीरा गोविन्द गोपाल गाने लगी,
वो तो गली गली हरी गुण गाने लगी,
ऐसी लागी लगन मीरा हो गयी मगन।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें। Aisi Lagi Lagan by Javed Ali with English & Hindi Lyrics | Krishna Bhajan | Shemaroo Bhakti
Engage in this divine lyrical expression of bhakti toward Lord Krishna through dance on the popular Mira bhajan ‘Aisi Lagi Lagan, Meera Ho Gayi Magan’.
Singer: Javed Ali
Artists: Sandeepa Dhar, Kalpita Kachroo & Pia Gandhi
Music Director: Tabun
Director: Sritama Dutta & Ashwini Pakhrot
Choreographer - Rishikaysh & Alisha Singh