मैया मैं तेरी लाडो हूं रखियो मेरी लाज भजन
मैया मैं तेरी लाडो हूं रखियो मेरी लाज भजन
मैया मैं तेरी बेटी हूं रखियो मेरी लाज,
धन दौलत दीजो मत दीजो, दिजो अमर सुहाग,
मैया मैं तेरी लाडो हूं, रखियो मेरी लाज॥
मेरा धन दौलत मेरा साजन,
मेरा स्वर्ग पति का आंगन,
बना रहे बस साजन मेरो,
दीजो आशीर्वाद,
मैया मैं तेरी लाडो हूं, रखियो मेरी लाज,
मैया मैं तेरी बेटी हूं, रखियो मेरी लाज॥
मेहंदी की लाली ने बोल दे,
चूड़ी नथ बाली ने बोल दे,
जब तक सांस चलेगी मेरी,
मेरा निभावे साथ,
मैया मैं तेरी बेटी हूं, रखियो मेरी लाज,
मैया मैं तेरी लाडो हूं, रखियो मेरी लाज॥
मैया अपनी भक्ति दीजो,
मन में इतनी शक्ति दीजो,
हस्ते हस्ते सुख दुख झेलू,
मेरे पति के साथ,
मैया मैं तेरी बेटी हूं, रखियो मेरी लाज,
मैया मैं तेरी लाडो हूं, रखियो मेरी लाज॥
थारे पे बस जोर है मेरो,
थारे सिवा कोई ना और है मेरो,
बेटी तो बस माँ से बोले,
सुनो मेरी बात,
मैया मैं तेरी बेटी हूं, रखियो मेरी लाज,
मैया मैं तेरी लाडो हूं, रखियो मेरी लाज॥
धन दौलत दीजो मत दीजो, दिजो अमर सुहाग,
मैया मैं तेरी लाडो हूं, रखियो मेरी लाज॥
मेरा धन दौलत मेरा साजन,
मेरा स्वर्ग पति का आंगन,
बना रहे बस साजन मेरो,
दीजो आशीर्वाद,
मैया मैं तेरी लाडो हूं, रखियो मेरी लाज,
मैया मैं तेरी बेटी हूं, रखियो मेरी लाज॥
मेहंदी की लाली ने बोल दे,
चूड़ी नथ बाली ने बोल दे,
जब तक सांस चलेगी मेरी,
मेरा निभावे साथ,
मैया मैं तेरी बेटी हूं, रखियो मेरी लाज,
मैया मैं तेरी लाडो हूं, रखियो मेरी लाज॥
मैया अपनी भक्ति दीजो,
मन में इतनी शक्ति दीजो,
हस्ते हस्ते सुख दुख झेलू,
मेरे पति के साथ,
मैया मैं तेरी बेटी हूं, रखियो मेरी लाज,
मैया मैं तेरी लाडो हूं, रखियो मेरी लाज॥
थारे पे बस जोर है मेरो,
थारे सिवा कोई ना और है मेरो,
बेटी तो बस माँ से बोले,
सुनो मेरी बात,
मैया मैं तेरी बेटी हूं, रखियो मेरी लाज,
मैया मैं तेरी लाडो हूं, रखियो मेरी लाज॥
मैया में तेरी बेटी हूँ रखियो मेरी लाज - Devi bhajan ||
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
