अम्बे माँ ये कृपा आप की, मेरे घर में माँ ज्योत जली, कितनी मन में थी चा दर्श की, मेरे घर में माँ ज्योत जली, अम्बे माँ ये कृपा आप की, मेरे घर में माँ ज्योत जली।
तेरी करुणा की क्या, माँ मैं बात करूं, सब के दुखड़े हरे,
मैं भी विनती करूं, चरणों में शरण मैंने ली, मेरे घर में ज्योत जली, अम्बे माँ ये कृपा आप की, मेरे घर में माँ ज्योत जली।
सारा परिवार तुझको, माँ नमन करे, तेरी कृपा जो हो, झोली सब की भरे,
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)
सारा परिवार, तुझको माँ नमन करे, रहमतों की माँ बरसात की, मेरे घर में ज्योत जली, अम्बे माँ ये कृपा आप की, मेरे घर में माँ ज्योत जली।
क्या निराली छवि, मन को निराली लगे, मैं माँ क्या करूं,
मेरा जी ना भरे, क्या निराली छवि, मन को प्यारी लगे, देके दर्शन दी ज़िंदगी, मेरे घर में ज्योत जली, अम्बे माँ ये कृपा आप की, मेरे घर में माँ ज्योत जली।
अम्बे माँ ये कृपा आप की, मेरे घर में माँ ज्योत जली, कितनी मन में थी चा दर्श की, मेरे घर में माँ ज्योत जली, अम्बे माँ ये कृपा आप की, मेरे घर में माँ ज्योत जली।
अम्बे माँ ये कृपा आप की, मेरे घर में माँ ज्योत जली, कितनी मन में थी चा दर्श की, मेरे घर में माँ ज्योत जली, अम्बे माँ ये कृपा आप की, मेरे घर में माँ ज्योत जली।