अब सौंप दिया इस जीवन का सब भार Aub Sonp Diya Jivan Ka Bhaar
Saroj Jangir
अब सौंप दिया इस जीवन का सब भार Aub Sonp Diya Jivan Ka Bhar Lyrics, Devotional Bhajan
अब सौंप दिया इस जीवन का,
सब भार तुम्हारे हाथों में। अब सौंप दिया इस जीवन का, सब भार तुम्हारे हाथों में। है जीत तुम्हारे हाथों में, और हार तुम्हारे हाथों में।
मेरा निश्चय बस एक यही, एक बार तुम्हे पा जाऊं मैं। अर्पण करदूँ दुनिया भर का सब प्यार तुम्हारे हाथों में। जो जग में रहूँ तो ऐसे रहूँ, ज्यों जल में कमल का फूल रहे। मेरे सब गुण दोष समर्पित हों,
New Trending Bhajan Lyrics in Hindi (Viral Bhajan with Lyrics)
करतार तुम्हारे हाथों में। यदि मानव का मुझे जनम मिले, तो तव चरणों का पुजारी बनू। इस पूजक की एक एक रग का हो तार तुम्हारे हाथों में। जप जब संसार का कैदी बनू, निष्काम भाव से करम करूँ।
फिर अंत समय में प्राण तजूं, निरंकार तुम्हारे हाथों में। मुझ में तुझ में बस भेद यही, मैं नर हूँ तुम नारायण हो। मैं हूँ संसार के हाथों में, संसार तुम्हारे हाथों में।
अब सौंप दिया इस जीवन का सब भार लिरिक्स Aub Sonp Diya Jivan Ka Bhar Lyrics, Devotional Bhajan अब सौप दिया
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।