बाहुबली बजरंग बली, संकट मोचन बजरंग बली, लंका दहन ऐसा किया, कि असुरों में मच गई खलबली, बाहुबली बजरंग बली, संकट मोचन बजरंग बली।
राम काज करने को आतुर, सीता मां का पता लगाया, सो जोजन के दरिया का, पल भर में लाँघ दिखाया, रुद्र रूप लंका में दिखाकर, दहशत फैलाई गली गली, बाहुबली बजरंग बली,