दया करो मेरे श्याम कृपा करो मेरे श्याम

दया करो मेरे श्याम कृपा करो मेरे श्याम

दया करो मेरे श्याम,
कृपा करो मेरे श्याम,
दया करो मेरे श्याम,
कृपा करो मेरे श्याम,
थक से गये हैं अब तो,
श्याम मेरे पांव रे,
एक तेरे भरोसे श्याम,
मेरी नाव रे,
दया करो मेरे श्याम,
कृपा करो मेरे श्याम,
दया करो मेरे श्याम,
कृपा करो मेरे श्याम।

भटक गया हूं श्याम,
सूझे ना किनारा,
तुझ को पुकारे,
एक किस्मत का मारा,
मुझपे करो हे दानी,
करुणा की छांव रे,
एक तेरे भरोसे श्याम,
मेरी नाव रे,
दया करो मेरे श्याम,
कृपा करो मेरे श्याम,
दया करो मेरे श्याम,
कृपा करो मेरे श्याम।

कैसे संभालू नैया,
हिचकोले खाये,
कहा पे हैं हाथ मेरे,
पैर लड़ाखड़ाये,
नदिया का देख कितना,
तेज है बहाव रे,
एक तेरे भरोसे श्याम,
मेरी नाव रे,
दया करो मेरे श्याम,
कृपा करो मेरे श्याम,
दया करो मेरे श्याम,
कृपा करो मेरे श्याम।

दीन के दयाल आजा,
मुझको संभाल रे,
बीच भंवर से मेरी,
कश्ती निकाल रे,
हर्ष नहीं तो ताने,
देगा सारा गाँव रे,
एक तेरे भरोसे श्याम,
मेरी नाव रे,
दया करो मेरे श्याम,
कृपा करो मेरे श्याम,
दया करो मेरे श्याम,
कृपा करो मेरे श्याम।

दया करो मेरे श्याम,
कृपा करो मेरे श्याम,
दया करो मेरे श्याम,
कृपा करो मेरे श्याम,
थक से गये हैं अब तो,
श्याम मेरे पांव रे,
एक तेरे भरोसे श्याम,
मेरी नाव रे,
दया करो मेरे श्याम,
कृपा करो मेरे श्याम,
दया करो मेरे श्याम,
कृपा करो मेरे श्याम।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)



Daya Karo Mere Shyam Kripa Karo Mere Shyam By Alka Goyal [Full Song] I Daya Karo Mere Shyam

Next Post Previous Post