बाल मुकुन्दा भजन
जय जय जय श्री बाल मुकुन्दा
जय जय जय श्री बाल मुकुन्दा,
मैं हूँ चरण चरणरज बंदा,
जय जय जय श्री बाल मुकुन्दा।
देवकी के घर जन्म लीयो है
छोट बड़े सब बंदा
जय जय जय श्री बाल मुकुन्दा।
मथुरा से हरी गोकुल आए
नाम धरे गोकुल नन्दा
जय जय जय श्री बाल मुकुन्दा।
मथुरा तज हरी गोकुल आए
नाम धरे जग नन्दा
जय जय जय श्री बाल मुकुन्दा।
सूरदास प्रभु तुम्हरे दर्शन को
तुम ही हो आनन्द कन्नदा
जय जय जय श्री बाल मुकुन्दा।