जब चिंता बहुत सताये, तब ॐ नाम का जाप करो, दुख अंत:करण दुखाये, तब ॐ नाम का जाप करो, ॐ भुर्भुवः स्व:, तत्सवितुर्वरेण्यं, वर्गो देवस्य धीमही, धियो योन: प्रचोदयात।
जब उठने लगे हताशा, फैले सब और निराशा, पल पल मनवा घबराये, तब ॐ नाम का जाप करो, ॐ भुर्भुवः स्व:, तत्सवितुर्वरेण्यं, वर्गो देवस्य धीमही, धियो योन: प्रचोदयात।
दिल में उलझन भारी हो, या उथल पुथल जारी हो, दिल बात समझ न पाये, तब ॐ नाम का जाप करो,
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)
जब अपने ही मुख मोड़े, सब रिश्ते नाते तोड़े, जन जन दुश्मन बन जाये, तब ॐ नाम का जाप करो, ॐ भुर्भुवः स्व:, तत्सवितुर्वरेण्यं, वर्गो देवस्य धीमही, धियो योन: प्रचोदयात।
उमड़े तुफान भयंकर, पथ पर हो कांटे कंकर, घनघोर अंधेरा छाये, तब ॐ नाम का जाप करो, ॐ भुर्भुवः स्व:, तत्सवितुर्वरेण्यं, वर्गो देवस्य धीमही, धियो योन: प्रचोदयात।
जंगल पर्वत सागर में, अग्नि धरती अम्बर में, जब राह नजर न आये, तब ॐ नाम का जाप करो, ॐ भुर्भुवः स्व:, तत्सवितुर्वरेण्यं, वर्गो देवस्य धीमही, धियो योन: प्रचोदयात।
जब चिंता बहुत सताये, तब ॐ नाम का जाप करो, दुख अंत:करण दुखाये, तब ॐ नाम का जाप करो,