बालाजी दर्श दिखा दे मैं तेरा हो लिया

बालाजी दर्श दिखा दे मैं तेरा हो लिया



Latest Bhajan Lyrics


बालाजी दर्श दिखा दे मैं तेरा हो लिया
हो मैं तेरा हो लिया , मैं तेरा हो लिया
हो मेरे मन मंदिर मैं आइये मेरा सूतया हंस जगाईये।
दुविधा नै दूर भगाईए माया नै मोह लिया
हो मैं तेरा हो लिया , मैं तेरा हो लिया
हो बालाजी दरश दिखा दे मैं तेरा हो लिया............।

हो मन्ने संकट घणा सतावे दिन रात नींद ना आवे
दुखिया की धीर बंधीइये जंग बहुत मैं झो लिया
हो मैं तेरा हो लिया , मैं तेरा हो लिया
हो बालाजी दरश दिखा दे मैं तेरा हो लिया............।

हो मन्ने लिया फकीरी बाणा मेरे दुनिया मारे ताना
ताने से क्या घबराना दीवाना हो लिया
हो मैं तेरा हो लिया , मैं तेरा हो लिया
हो बालाजी दरश दिखा दे मैं तेरा हो लिया............।

तन्ने सीता राम मनावे मुंशी राम तेरे गुण गावे
चरना मई ध्यान लगावे तू सारे टोह लिया
हो मैं तेरा हो लिया , मैं तेरा हो लिया
हो बालाजी दरश दिखा दे मैं तेरा हो लिया............।



बालाजी दर्श दिखा दे मैं तेरा हो लिया | Balaji Darsh Dikha De

Next Post Previous Post