बल्ले बल्ले खाटू में कमाल हो गया, बल्ले बल्ले खाटू में कमाल हो गया, बैठा खोल खजाना मेरा बाबा, बल्ले बल्ले खाटू में कमाल हो गया, बल्ले बल्ले खाटू में कमाल हो गया।
कलयुग इस राजा ने, है ऐसा खेल रचाया, खाटू में जा कर के, एक सोना दरबार सजाया, बल्ले बल्ले,
यहां जो एक बार आया है, गया भर भर झोलियां खाली, बल्ले बल्ले खाटू में कमाल हो गया, बल्ले बल्ले खाटू में कमाल हो गया।
हर प्रेमी के कष्ट मिटाने, देव निराला आया, दया शीश का दान, तभी तो श्याम नाम था पाया, बल्ले बल्ले, के नीले की सवारी करता,
सारे जग को नचाने वाला, के नीले की सवारी करता, बल्ले बल्ले खाटू में कमाल हो गया, बल्ले बल्ले खाटू में कमाल हो गया।
झूम झूम कर नाच रहे हैं, बाबा के दीवाने, किसको क्या है देना, ये तो खाटू वाला जाने, बल्ले बल्ले, के ढोल नगाड़े बजते,
खाटू वाले मेरे बाबा के दर पे, ढोल नगाड़े भजते, बल्ले बल्ले खाटू में कमाल हो गया, बल्ले बल्ले खाटू में कमाल हो गया।
दीन दयालु दया का सागर, मेरा खाटू वाला, नीतू पर भी किरपा करदे, बन मेरा रखवाला, बल्ले बल्ले खाटू में कमाल हो गया, बल्ले बल्ले खाटू में कमाल हो गया।
बल्ले बल्ले खाटू में कमाल हो गया, बल्ले बल्ले खाटू में कमाल हो गया, बैठा खोल खजाना मेरा बाबा, बल्ले बल्ले खाटू में कमाल हो गया, बल्ले बल्ले खाटू में कमाल हो गया।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।