बरसाने वाली तेरी महिमा न्यारी

बरसाने वाली तेरी महिमा न्यारी

बरसाने वाली तेरी महिमा न्यारी
सबकी दुलारी मेरी प्यारी प्यारी
श्री राधा, श्री राधा।

मेरे मन की हर लो बढ़ा
स्वामिनी श्री राधा
स्वामिनी श्री राधा
स्वामिनी श्री राधा
मेरे मन की हर लो बाधा,
स्वामिनी श्री राधा।

मेरे भी तो भाग जग दो
एक झलक श्यामा दिखला दो
नहीं मांगू मैं हो,
नहीं मांगू मैं तुमसे ज्यादा
स्वामिनी श्री राधा
मेरे मन की हर लो बाधा,
स्वामिनी श्री राधा।

बलिहारी मैं जाऊं नैनो की
बलिहारी छत पे मैं होती रहूं,
कभी भूलुं ना नाम तुम्हारा श्री जी
चाहे जाग्रत स्वप्न में सोती रहूं
श्री राधे ही राधे पुकार करुं
नित आंखों से अश्रु मैं धोती रहूं
ब्रज रानी तुम्हारे वियोग में मैं
बस यूं ही निरंतर गति रहूं

कृपामयी श्री राधा रानी
कृपा तुम्हारी हमको पानी
नहीं मांगू मैं तुमसे ज्यादा
स्वामिनी श्री राधा
मेरे मन की हर लो बढ़ा
स्वामिनी श्री राधा

साधन नहीं साधना हो तुम
प्रेम से भरी प्रार्थना हो तुम
हम गायें,
हां हम गायें राधा राधा
स्वामिनी श्री राधा
मेरे मन की हर लो बढ़ा
स्वामिनी श्री राधा

बरसाने वाली तेरी महिमा न्यारी
सबकी दुलारी मेरी प्यारी प्यारी
श्री राधा, श्री राधा।




बरसाने वाली तेरी महिमा न्यारी बरसाने वाली श्री राधा
Next Post Previous Post