भक्ति के रंग में रंगे हनुमान नजर आये, चीर दिया सीना सियाराम नजर आए, भक्ति के रंग में रंगे हनुमान नजर आये, चीर दिया सीना सियाराम नजर आये।
सुग्रीव के संग वन में हनुमान जी मिले थे, यारी के फूल मन में, यहीं से ही खिले थे, बने पक्के यार दोनों दुनिया मे अमर पाए, चीर दिया सीना सियाराम नजर आए, भक्ति के रंग में रंगे हनुमान नजर आये,
New Trending Bhajan Lyrics in Hindi (Viral Bhajan with Lyrics)
चीर दिया सीना सियाराम नजर आये।
रावण के वश से सीता हनुमान छुड़ा लाये, लक्ष्मण को लगी शक्ति श्री राम जी घबराए, वो पहाड़ उठा लाये भक्त वीर कहलाए,
चीर दिया सीना सिया राम नजर आए, भक्ति के रंग में रंगे हनुमान नजर आये, चीर दिया सीना सियाराम नजर आये।
न्यू भजन - Hanuman Bhajan|आये हो मेरी ज़िंदगी में तुम बहार बनके | Mukesh Meena Filmi Tarj Bhajan