भक्तों की बिगड़ी बनाओ बाला जी

भक्तों की बिगड़ी बनाओ बाला जी

 
भक्तों की बिगड़ी बनाओ बाला जी Bhakto Ki Bigadi Banao Balaji Lyrics

आओ अब देर ना लगाओ बाला जी
भक्तों की बिगड़ी बनाओ बाला जी
पार मझधार से लगाओ बाला जी
पार मझधार से लगाओ बाला जी
भक्तों की बिगड़ी बनाओ बाला जी l
आओ अब देर ना लगाओ बाला जी
भक्तों की बिगड़ी बनाओ बाला जी।

दीन हीन लाचार बड़ा हूँ
तेरे दर पे आन पड़ा हूँ
गम की घटाओं को हटाओ बाला जी
भक्तों की बिगड़ी बनाओ बाला जी
आओ अब देर ना लगाओ बाला जी
भक्तों की बिगड़ी बनाओ बाला जी।

तुमसे प्यार कभी ना टूटे
जीवन भर तेरा द्वार ना छूटे  
विछड़े जो उनको मिलाओ बाला जी
भक्तों की बिगड़ी बनाओ बाला जी
आओ अब देर ना लगाओ बाला जी
भक्तों की बिगड़ी बनाओ बाला जी।

जब तक यह धरती अंबर है
बाबा तेरा नाम अमर है
सोए मेरे भाग जगाओ बाला जी
भक्तों की बिगड़ी बनाओ बाला जी
आओ अब देर ना लगाओ बाला जी
भक्तों की बिगड़ी बनाओ बाला जी।

नज़र मेहर की करदो बाबा
हाथ यह सिर पे धर दो बाबा
दर पे तंवर को बुलाओ बाला जी
भक्तों की बिगड़ी बनाओ बाला जी
आओ अब देर ना लगाओ बाला जी
भक्तों की बिगड़ी बनाओ बाला जी।

भक्तों की बिगड़ी बनाओ बाला जी Bhakto Ki Bigadi Banao Balaji Lyrics देर ना लगाओ बालाजी  Der naa lagao balaji |

Singer : Nikita Aggarwal (Delhi) (8860566985)
Lyrics : Sh. Krishna Singh Tanwar

Next Post Previous Post