भोले भंडारी मेरा काम कर दो

भोले भंडारी मेरा काम कर दो

भोले भंडारी मेरा काम कर दो,
सारी दुनिया में मेरा नाम कर दो,
भोले भंडारी मेरा काम कर दो,
सारी दुनिया में मेरा नाम कर दो।

कोठी आगे हौंडा सिटी कार खड़ी हो,
जेब मेरी नोटों से खचाखच भरी हो,
नौकरों की जय हो जय हो,
नौकरों की लंबी कतार कर दो,
सारी दुनिया में मेरा नाम कर दो,
भोले भंडारी मेरा काम कर दो,
सारी दुनिया में मेरा नाम कर दो।

हीरो की अंगूठी पहने दोनों हाथ में,
अरे बॉडीगार्ड चले मेरे साथ साथ में,
हीरे और मोतियों से झोली भर दो,
सारी दुनिया में मेरा नाम कर दो,
भोले भंडारी मेरा काम कर दो,
सारी दुनिया में मेरा नाम कर दो।

घर से मैं निकलूं बन ठन के,
संतरी सलूट मारे तन तन के,
देश की कमान मेरे हाथ कर दो,
सारी दुनिया में मेरा नाम कर दो,
भोले भंडारी मेरा काम कर दो,
सारी दुनिया में मेरा नाम कर दो।

पोते और पोती खेले मेरे साथ में,
घर की बागडोर हो गए मेरे हाथ में,
सारे अरमान मेरे पूरे कर दो,
सारी दुनिया में मेरा नाम कर दो,
भोले भंडारी मेरा काम कर दो,
सारी दुनिया में मेरा नाम कर दो।

सारे अरमान पूरे करो ना करो,
दया वाला हाथ मेरे सिर पर धरो,
अपने चरणों का मुझे दास बना लो,
सारी दुनिया में मेरा नाम कर दो,
भोले भंडारी मेरा काम कर दो,
सारी दुनिया में मेरा नाम कर दो।




सावन के महीने का No 1भजन भोले भंडारी मेरा काम कर दो भोले भंडारी मेरा काम कर दो 
Next Post Previous Post