भोले सब तेरे चलाये चलते हैं

भोले सब तेरे चलाये चलते हैं

धरती सूरज चंद सितारे,
होते ये दिन रात नहीं,
सब तेरे चलाये चलते हैं,
इस दुनिया की औकत नहीं।

तुही मेघ सुधा बरसावे,
रिमझिम गीत सुनावे,
कोयल की मीठी बोली,
मैं तु ही तो हर्षावे,
वहा पे हरियाली कर दे,
जहां कभी हुए नहीं बरसातें,
सब तेरे चलाये चलते हैं,
इस दुनिया की औकत नहीं।

दाल दे एक नजर मुझ पर भी,
करदे मन की पूरी,
मैं तो हू मजबूर रे भोले,
तेरी के मजबूरी,
तेरा प्यार मिले मुझे,
क्या मेरी ये औकत नहीं,
सब तेरे चलाये चलते हैं,
इस दुनिया की औकात नहीं।

पतझड़ को गुलशन कर देती,
गम की रात अंधेरी,
तेरा बच्चा तुझे पुकारे,
करो ना भोले डेरी,
मेरी झोली ना भर पाये,
राजन ऐसी कोई बात नहीं,
भोले सब तेरे चलाये चलते हैं,
इस दुनिया की औकात नहीं।
धरती सूरज चंद सितारे,
होते ये दिन रात नहीं,
सब तेरे चलाये चलते हैं,
इस दुनिया की औकत नहीं।



भोले तेरे चलाये चलते सब - Gurmeet Gudday - Superhit Shiv Bhajan - Singham Bhakti
Next Post Previous Post