हम भोलेनाथ शिव शंकर का गुणगान

हम भोलेनाथ शिव शंकर का गुणगान

हम भोलेनाथ शिव शंकर का,
गुणगान करते हैं,
हम भोलेनाथ शिव शंकर का,
गुणगान करते हैं,
सुबह सुबह शंभू का,
हम ध्यान करते हैं,
सुबह शाम शंभू का,
हम ध्यान करते हैं,
ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय।

उनके ही चरणों की,
पूजा करने लगे हैं,
उनके ही नाम की,
माला जपने लगे हैं,
उनके ही चरणों की,
पूजा करने लगे हैं,
उनके ही नाम की,
माला जपने लगे हैं,
रोज रोज सबसे पहले,
यह काम करते हैं,
रोज रोज सबसे पहले,
यह काम करते हैं,
सुबह शाम शंभू का,
हम ध्यान करते हैं,
सुबह शाम शंभू का,
हम ध्यान करते हैं,
ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय।

जीवन का हर क्षण,
रहे भगवन में मगन,
यही विनती है प्रभु,
लगा रहे भक्ति में मेरा मन,
कांवरिया बन हर साल प्रभु,
तेरा धाम करते हैं,
कांवरिया बन हर साल प्रभु,
तेरा धाम करते हैं,
सुबह शाम शंभू का,
हम ध्यान करते हैं,
सुबह शाम शंभू का,
हम ध्यान करते हैं,
ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय।

हम भोलेनाथ शिव शंकर का,
गुणगान करते हैं,
हम भोलेनाथ शिव शंकर का,
गुणगान करते हैं,
सुबह सुबह शंभू का,
हम ध्यान करते हैं,
सुबह शाम शंभू का,
हम ध्यान करते हैं,
ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय।

भजन श्रेणी : शिव भजन ( Shiv Bhajan) शिव जी के सभी भजन देखने के लिए क्लिक करें.


Next Post Previous Post