चस्का मेले की तैयारी का

चस्का मेले की तैयारी का

भक्तों के मन चस्का है,
अब मेले की तैयारी का,
भक्तों के मन चस्का है,
अब मेले की तैयारी का,
देखो क्या सुन्दर सज रहा है,
मंदिर ये लखदातारी का। 

खाटू के इस श्याम धणी की,
लीला अजब निराली है,
मोर छड़ी लहरा दे जिसके,
उसके रोज दिवाली है,
सुना है चर्चा हर घर में,
मोरछड़ी उस प्यारी है,
देखो क्या सुन्दर बन रहा है,
मंदिर ये लखदातारी का।

रींगस से खाटू निशान की,
मन में भारी इच्छा है,
करता है भक्तों की सुनवाई,
श्याम दयालु सच्चा है,
श्याम मेरा शौकीन है,
नीले की असवारी का,
देखो क्या सुन्दर बन रहा है,
मंदिर ये लखदातारी का।

सुन्दर लागे खाटू नगरी,
मन दर्शन की आवे जी,
अविनाश बाबा दर्शन खातिर,
हर ग्यारस ने आवे जी,
सारे जग में डंका बजता,
मेरे लख दातारी का,
देखो क्या सुन्दर बन रहा है,
मंदिर ये लखदातारी का।
देखो क्या सुन्दर सज रहा है,
मंदिर ये लखदातारी का।

चस्का मेले की तैयारी का
भक्तों के मन चस्का है,
अब मेले की तैयारी का,
भक्तों के मन चस्का है,
अब मेले की तैयारी का,
देखो क्या सुन्दर सज रहा है,
मंदिर ये लखदातारी का।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)



चस्का मेले की तैयारी का | Saj Rha Mandir Ye Lakhdatari Ka | Chaska Mele Ki Tayyari Ka
Next Post Previous Post