तेरी गलियों का हूं आशिक़ तू एक नगीना

तेरी गलियों का हूं आशिक़ तू एक नगीना

तेरी गलियों का मैं हूं आशिक,
तू एक नगीना है,
तेरी नजरो से सांवरे,
जाम पीना है,
तेरी गलियों का मैं हूं आशिक,
तू एक नगीना है।

मेरे हमदम मेरे साथी,
मेरे साथी हमदम,
तेरी ख़ुशी मेरी ख़ुशी,
तेरा गम मेरा गम,
तू लाहु है तू जान है,
तू ही पसीना है,
तेरी गलियों का मैं हूं आशिक,
तू एक नगीना है।

तेरे सिवा कोई,
दूसरा नहीं मेरा,
छोड़ो नहीं कस के,
पकड़ा ये दामन तेरा,
तू ही मका तू ही,
काबा तू ही मदीना,
तेरी गलियों का मैं हूं,
आशिक तू एक नगीना है।

चाहे दो जखम चाहे,
जन्नत में पोहचंदे मुझको,
या डुबो दे या,
पार लगा दे मुझको,
तू ही दरिया तू ही साहिल,
तू ही सफीना है,
तेरी गलियों का मैं हूं,
आशिक तू एक नगीना है।
 
तेरे बिना एक पल,
मैं जी नहीं सकता,
ये जुदाई के दर्द को,
मैं पी नहीं सकता,
तेरी गलियों में सांवरे,
मरना जीना है,
तेरी गलियों का मैं हूं,
आशिक तू एक नगीना है।




krishna तेरी गलियों का हूं आशिक़ तू एक नगीना है
Next Post Previous Post