तेरा गम मेरा गम, तू लाहु है तू जान है, तू ही पसीना है, तेरी गलियों का मैं हूं आशिक, तू एक नगीना है।
तेरे सिवा कोई, दूसरा नहीं मेरा, छोड़ो नहीं कस के, पकड़ा ये दामन तेरा,
New Trending Bhajan Lyrics in Hindi (Viral Bhajan with Lyrics)
तू ही मका तू ही, काबा तू ही मदीना, तेरी गलियों का मैं हूं, आशिक तू एक नगीना है।
चाहे दो जखम चाहे, जन्नत में पोहचंदे मुझको, या डुबो दे या, पार लगा दे मुझको, तू ही दरिया तू ही साहिल,
तू ही सफीना है, तेरी गलियों का मैं हूं, आशिक तू एक नगीना है।
तेरे बिना एक पल, मैं जी नहीं सकता, ये जुदाई के दर्द को, मैं पी नहीं सकता, तेरी गलियों में सांवरे, मरना जीना है, तेरी गलियों का मैं हूं, आशिक तू एक नगीना है।