छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार, ओ बाबा मरते दम तक मरते दम नही, अगले जनम तक, अगले जनम नही, सात जनम तक सात जनम नही, जनम जनम तक, छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार, ओ बाबा मरते दम तक ।
निर्धन को धनवान बनाये, ऐसी है तेरी माया, भेद तेरी शक्ति का जग में, कोई समझ ना पाया, दुख के अँधेरे दूर भगाये, आस का दीपक मन में जलाये, नाम जपे तेरा सांस है जब तक, छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार, ओ बाबा मरते दम तक।
सब भक्तों को दर्शन देकर, जीवन धन्य बनाये, भक्तों की तू लाज बचाने, पल भर में आ जाये, निर्बल को तुम देते सहारा, सबसे प्यारा श्याम हमारा, इस धरती से उस अम्बर तक, छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार, ओ बाबा मरते दम तक, मरते दम नही, अगले जनम तक, अगले जनम नही, सात जनम तक, सात जनम नही, जनम जनम तक, छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार, ओ बाबा मरते दम तक।