छोटा सा हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की
छोटा सा हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की,
चलावे गाड़ी सत्संग की,
छोटा सा हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की।
इस गाड़ी में बैठे गनपत जी,
रिद्धि सिद्धि साथ चलावे गाड़ी सत्संग की,
छोटा सा हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की।
इस गाड़ी में बैठे शिव शंकर,
देखो गौरा बैठी पास चलावे गाड़ी सत्संग की,
छोटा सा हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की।
इस गाड़ी में बैठे विष्णुजी,
लक्ष्मी बैठी साथ चलावे गाड़ी सत्संग की,
छोटा सा हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की।
इस गाड़ी में बैठे रामजी,
माँ सीता बैठी साथ चलावे गाड़ी सत्संग की,
छोटा सा हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की।
इस गाड़ी में बैठे मुरारी,
या राधा रुखमन साथ चलावे गाड़ी सत्संग की,
छोटा सा हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की।
इस गाड़ी में बैठे गुरूजी,
या संगत बैठी साथ चलावे गाड़ी सत्संग की,
छोटा सा हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की।
छोटा सा हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की (With Lyrics) - Hanuman Bhajan (बालाजी का भजन)
New Trending Bhajan Lyrics in Hindi (Viral Bhajan with Lyrics)