चिंतापूर्णी आदि भवानी चिंता मेरी दूर करो
चिंतापूर्णी आदि भवानी,
चिंता मेरी दूर करो,
दुख हरनी मेरे दिल दा कासा,
सूखा नाल भरपूर करो।
तेरा सिमरन तेरी पूजा,
चाहा शाम सवेरे माँ,
श्रद्धा वाली ज्योत जगा के,
गावा में गुन तेरे माँ,
आपने नाम दी मस्ती चढ के,
जीवन नुरो नूर करो,
चिंतापूर्णी आदि भवानी,
चिंता मेरी दूर करो।
फुक दे मेरिया कुल बुराइया,
आवो ज्योत ज्वाला माँ,
अंधकार विच मैं न भटका,
मन विच करो उजाला माँ,
अपनी ज्योति नाल भवानी,
जिंदगी नुरो नूर करो,
चिंतापूर्णी आदि भवानी,
चिंता मेरी दूर करो।
कांगड़े वाली मैया हर दम,
दिल मेरा ऐ शाद रहे,
शीतला देवी चामुंडा माँ,
चित विच तेरी याद रहे,
चरना विच बिठा के मेनू,
मावा वाला दस्तूर करो,
चिंतापूर्णी आदि भवानी,
चिंता मेरी दूर करो।
नैना देवी मेरेया नैना,
विच तेरी तस्वीर रहे,
ऐसी किरपा करो माँ वैष्णो,
मेरी साफ जमीर रहे,
केशो कहे में औगण हारा,
मेरे माफ़ कसूर करो,
चिंतापूर्णी आदि भवानी,
चिंता मेरी दूर करो।
नवरात्रि स्पेशल चिंतापूर्णी आदि भवानी चिंता मेरी दूर करो chintapurni aad bhawani chinta meri dur kro
New Trending Bhajan Lyrics in Hindi (Viral Bhajan with Lyrics)