चिरंजीवी केशरी महावीरा भजन

चिरंजीवी केशरी महावीरा भजन

 
चिरंजीवी केशरी महावीरा भजन Chiranjive Kesari Mahavira Lyrics

चिरंजीवी केशरी महावीरा,
जपले जपले जपले हनुमत बलवीरा,
चिरंजीवी केशरी महावीरा,
केशरी महावीरा,
केशरी महावीरा,
केशरी महावीरा............।

किष्किंधा की शान रहे है जय बजरंगबली,
असुरो में भी मचा दी ऐसी खलबली,
द्रणागिरी पर्वत को उठा के बने गए बाहुबली,
एक बार दर्शन दे दो,
हे मारुति बलवीरा............।

नल और नील ने पत्थर सागर में तैराये,
हनुमान ने पत्थरों सिता राम लिखवाये,
एक एक पत्थर जोड़के रामसेतु बनवाये,
ऐसे वल बुद्धि वाले है
हनुमत वाल वीरा............।

हनुमान का पावन भजन ~ Chiranjeevi Kesari Mahaveera

Singer : Arvind Ojha
Music & Lyric : Ravindra khare
Sound engineer : Sanjeev shrivastava
Mix & mastering : Ankit Singh
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post