चिरंजीवी केसरी महावीरा भजन

चिरंजीवी केसरी महावीरा भजन

चिरंजीवी केसरी महावीरा,
चिरंजीवी केसरी महावीरा,
चिरंजीवी केसरी महावीरा,
जपले जपले जपले,
हनुमत बलवीरा,
हनुमत बलवीरा,
चिरंजीवी केसरी महावीरा,
चिरंजीवी केसरी महावीरा,
केसरी महावीरा, केसरी महावीरा,
केसरी महावीरा, केसरी महावीरा।

किष्किंधा की शान रहे हैं,
जय बजरंगबली,
किष्किंधा की शान रहे हैं,
जय बजरंगबली,
असुरो में भी मचा दी,
ऐसी खलबली,
द्रोणागिरी पर्वत को उठा के,
बने गये बाहुबली,
एक बार दर्शन दे दो,
हे मारुति बलवीरा,
एक बार दर्शन दे दो,
हे मारुति बलवीरा,
चिरंजीवी केसरी महावीरा,
चिरंजीवी केसरी महावीरा,
केसरी महावीरा, केसरी महावीरा,
केसरी महावीरा, केसरी महावीरा।

नल और नील ने पत्थरों को,
सागर में तैराये,
नल और नील ने पत्थरों को,
सागर में तैराये,
हनुमान ने पत्थरों पर
सिता राम लिखवाये,
एक एक पत्थर जोड़ के,
रामसेतु बनवाये,
ऐसे बल बुद्धि वाले,
है हनुमत बलवीरा,
चिरंजीवी केसरी महावीरा,
चिरंजीवी केसरी महावीरा,
केसरी महावीरा, केसरी महावीरा,
केसरी महावीरा, केसरी महावीरा।

चिरंजीवी केसरी महावीरा,
चिरंजीवी केसरी महावीरा,
चिरंजीवी केसरी महावीरा,
जपले जपले जपले,
हनुमत बलवीरा,
हनुमत बलवीरा,
चिरंजीवी केसरी महावीरा,
चिरंजीवी केसरी महावीरा,
केसरी महावीरा, केसरी महावीरा,
केसरी महावीरा, केसरी महावीरा।

भजन श्रेणी : हनुमान भजन (Hanuman Bhajan)



हनुमान का पावन भजन ~ Chiranjeevi Kesari Mahaveera

Next Post Previous Post