आ जा साईं शरण में तू आजा दुःख सारे कट जाएंगे

आ जा साईं शरण में तू आजा दुःख सारे कट जाएंगे

आ जा साईं शरण में तू आजा, दुःख सारे कट जाएंगे।
साईं को मन में बसा ले तू, मन में ज्योत जगा ले तू।।

साईं यह मेरा, घट घट की है जानता,
साईं की लीला को, सारा जग मानता।
आ जा साईं शरण में तू आजा, दुःख सारे कट जाएंगे।।

इक बार डोरी, साईं हाथों में तू सौंप दे,
छोड़ दे भरम झूठे, दिल में है जो तेरे।
आ जा साईं शरण में तू आजा, दुःख सारे कट जाएंगे।।

रख विश्वास, झूठे जग को तू छोड़ दे,
साईं समाधि पे आजा, हाथ जोड़ के।
आ जा साईं शरण में तू आजा, दुःख सारे कट जाएंगे।।

मेरी जान भी तू, ते ईमान भी तू,
कण कण में तू, हर रंग में तू,
मेरा मंदिर तू, मेरी मस्जिद तू,
मथुरा भी तू, काशी भी तू,
शिर्डी में तू, हर थांव में तू।।


Aaja Sai Sharan Mein Tu Aaja [Full Song] I Mera Sai Tu Hi Tu (Sai Bhajan)

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

Sai Bhajan: Aaja Sai Sharan Mein Tu Aaja
Album Name: Mera Sai Tu Hi Tu (Sai Bhajan)
Singer: SANAULLA KHAN
Music Director: RAVI BANDHU
Lyricist: RAVI BANDHU
Music Label: T-Series
 
साईं बाबा की शरण में आने से जीवन के सारे दुख दूर हो जाते हैं। साईं बाबा को अपने मन में बसाने और उनके नाम की ज्योति जलाने से आत्मा को शांति और आश्रय मिलता है। साईं बाबा हर दिल की बात जानते हैं, उनकी लीला को सारा संसार मानता है। जब मनुष्य अपना जीवन, अपनी डोर साईं बाबा के हाथों में सौंप देता है और झूठे भ्रम छोड़ देता है, तब जीवन सरल और सुखमय हो जाता है।

संसार के झूठे दिखावे को छोड़कर, साईं बाबा की समाधि पर सच्चे मन से हाथ जोड़कर आने से मन को सच्चा सुकून मिलता है। साईं बाबा ही जीवन का आधार, विश्वास और सच्ची पहचान हैं। वे हर कण, हर रंग, हर मंदिर, हर मस्जिद, मथुरा, काशी और शिर्डी—हर जगह मौजूद हैं। साईं बाबा की उपस्थिति हर स्थान, हर रूप और हर भाव में महसूस होती है। उनका नाम और उनकी शरण ही जीवन की सबसे बड़ी शक्ति और सच्चा सहारा है।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post