देखे री मैंने दो झूले मतवाले

देखे री मैंने दो झूले मतवाले

देखे री मैंने दो झूले मतवाले,
एक पे झूले डमरुँ वाले,
एक पे मुरली वाले,
देखे री मैंने दो झूले मतवाले।

गौरा के संग झूले सदाशिव,
झूले डमरुँ वाले,
राधा के संग झूले कन्हैया,
झूले बांसुरी वाले,
गंगा के संग जमुना झूले,
देखे दुनिया वाले,
देखे री मैनें दो झूले मतवाले।

झूला देखने आई कैलाश पे,
इंद्र के संग इंद्राणी,
ब्रज में आई विष्णु जी संग,
लक्ष्मी जी महारानी,
नंद के संग यशोदा झूले,
झूला रहे सब ग्वाले,
देखे री मैनें दो झूले मतवाले।

यमुना तट पर बंधा है झूला,
झूला मचका खावें
ठंडी ठंडी चले पवन,
घुंघट मुख से उड़ जावे,
रिमझिम रिमझिम सावन बरसे।
बरसे बादल काले,
देखे री मैनें दो झूले मतवाले।

गज मोतियन से बंधो है झूला,
खिली कमल सी कली कली,
घिर घिर आए कारी बदरिया,
चम चम चमके बिजली,
कार्तिक झूले गणपत झूले,
झूले नादिया वाला,
देखे री मैनें दो झूले मतवाले।

सावन की ऋतु सदा सुहागन,
शिव को लगती प्यारी,
मनमोहन की मुरली पर,
मैं जाऊं वारी वारी,
कृष्ण राधिका दोनों झूले,
मन को लुभाने वाले,
देखे री मैनें दो झूले मतवाले।



इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
Krishna Bhajan यह कृष्णा भजन भी अवश्य ही देखें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post