एक देश सन्देश एक है, एक हमारा नारा है, संताने हम भारत माँ की, भारत देश हमारा है।
हमने भारत की रचना में, मेहनत की जी तोड़ है, इस धरती पर बलिदानों की,
कथा लिखी बेजोड़ है, यहां नहीं पुरुषों से पीछे, रही कभी भी नारियां, इसमें जलती रही सदा ही, जोहर की चिंगारियां, जोहर की चिंगारियां, इस धरती के कण कण का, इतिहास हमारा न्यारा है।
New Trending Bhajan Lyrics in Hindi (Viral Bhajan with Lyrics)
नहीं चाहते गांव किसी के, नहीं चाहते खेत हैं, हमको अपनी प्यारी मिट्टी, प्यारी अपनी रेत है, यदि कोई भी शत्रु इस, धरती पर कदम बढ़ायेगा, हम जैसी चट्टान से टकरा,
चूर चूर हो जायेगा, चूर चूर हो जायेगा, चप्पा चप्पा इस धरती का, हमें प्राण से प्यारा है, संताने हम भारत माँ की, भारत देश हमारा है।
एक देश सन्देश एक है, एक हमारा नारा है, संताने हम भारत माँ की, भारत देश हमारा है।