गली गली ऐलान होना चाहिए

गली गली ऐलान होना चाहिए

श्याम ओ श्याम,
श्याम मेरे श्याम।
गली गली ऐलान होना चाहिए,
हर मंदिर में श्याम होना चाहिए।

दुनिया में हारे का सहारा केवल बाबा श्याम है
हारे हुए को जीत दिलाना बाबा की पहचान है
दुनिया को ये ज्ञान होना चाहिए
हर मंदिर में श्याम होना चाहिये,
गली गली ऐलान होना चाहिए,
हर मंदिर में श्याम होना चाहिए।

अगर श्याम से मिले ना होते,
रह जाते मझदार में
भूले भटके भी नहीं आती,
ख़ुशी मेरे परिवार में
दिल इस्पे क़ुर्बान होना चाहिए
हर मंदिर में श्याम होना चाहिये,
गली गली ऐलान होना चाहिए,
हर मंदिर में श्याम होना चाहिए।

बनवारी गर मिलो किसी से,
उसको जय श्री श्याम कहो
हाथ जोड़ कर बार बार तुम,
जय हो खाटू धाम कहो
इतना तो गुणगान होना चाहिए
हर मंदिर में श्याम होना चाहिये,
गली गली ऐलान होना चाहिए,
हर मंदिर में श्याम होना चाहिए।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


New Krishna Bhajan

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post