जो प्रथमें तुम्हे ध्यायें, रिद्धि सिद्धि के दाता, ओ भाग्य विधाता, वो तुमसे सब कुछ पाये, विनती सुनलो मेरी आज, गणपति राखो मेरी लाज, हो पूर्ण कीजो मेरे काज, गणपति राखो मेरी लाज।
मूर्ख को दे ज्ञान सभा में मान,
Ganesh Bhajan Lyrics Hindi
हो निर्बल भी बलशाली, गौरी पुत्र प्यारे जगत से न्यारे, है तेरी शान निराली, तीन लोक में तुम्हारा राज, गणपति राखो मेरी लाज, हो पूर्ण कीजो मेरे काज, गणपति राखो मेरी लाज।
जिसके सर पे हाथ, हो तेरा नाथ,
उसे फिर कैसा डर है, जपे जो तेरा नाम, सुबह और शाम, तो उसका नाम अमर है, सब देवों के तुम सरताज, गणपति राखो मेरी लाज, हो पूर्ण कीजो मेरे काज, गणपति राखो मेरी लाज।