हर ग्यारस खाटू आने का आदी बना दिया लिरिक्स
पहली ही बार में रिश्ता,
मुझसे ऐसा बना लिया,
हर ग्यारस खाटू आने का,
आदी बना दिया।।
देखी जो मोहनी मूरत तेरी,
प्यारी प्यारी सूरत,
अखियों में तू ही समाया,
तुझे दिल में अपने बसाया,
ये कैसा जादू सांवरे,
तूने मुझपे चला दिया,
हर ग्यारस खाटू आने का,
आदी बना दिया।
कहने को सभी हैं अपने पर,
अपने नजर नाआये,
यहाँ मिलते है तेरे प्रेमी जो,
अपना पण दिखलाये,
यहाँ प्यार मिला परिवार
मिला करू तेरा शुक्रियां,
हर ग्यारस खाटू आने का,
आदी बना दिया।
घुमा मैंंने जग सारा
मेरे मन ने यही विचार,
तेरे खाटू से बेहतर
न देखा कोई नजारा,
लगे स्वर्ग सी नगरी खाटू
कहता कुंदन सावरिया,
हर ग्यारस खाटू आने का,
आदी बना दिया।
पहली ही बार में रिश्ता,
मुझसे ऐसा बना लिया,
हर ग्यारस खाटू आने का,
आदी बना दिया।।
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi