घाटे वाले मने बुलाले कर अर्जी मंजूर लिरिक्स

घाटे वाले मने बुलाले कर अर्जी मंजूर लिरिक्स Ghate Wale Manne Bulale Lryics, Hanuman Bhajan

 
घाटे वाले मने बुलाले कर अर्जी मंजूर लिरिक्स Ghate Wale Manne Bulale Lryics

घाटे वाले मने बुलाले,
या कर अर्जी मंजूर,
दिखा दे रूप तेरा,
घाटे वाले मन्ने बुलाले,
या कर अर्जी मंजूर,
दिखा दे रूप तेरा।

मेहंदीपुर में धाम तेरा,
अजब निराली माया है,
सुन्दर रूप अनूप तेरा,
भक्तों के मन भाया है,
यात्री आते तेरे भोग लगाते,
तेरे भीड़ लगे रे भरपूर,
घाटे वाले मन्ने बुलाले,
कर अर्जी मंजूर,
दिखा दे रूप तेरा।

तन पे चोला चांदी का,
लाल लंगोटा आळा है,
मुकुट बिराजे सोने का,
गल बैजंती माला है,
गदा हाथ में वीर साथ में,
यो चम चम चमके रूप,
घाटे वाले मन्ने बुलाले,
कर अर्जी मंजूर,
दिखा दे रूप तेरा।

बचपन खोया खेलन में,
यौवन में किया ध्यान नहीं,
इब आय बुढ़ापा घेर लिया,
भक्ति भाव का ज्ञान नहीं,
अन्तर्यामी सबके स्वामी,
मेरे भरो ज्ञान भरपूर,
घाटे वाले मन्ने बुलाले,
कर अर्जी मंजूर,
दिखा दे रूप तेरा।

ठोकर खाई मैं दर दर की,
आखिर पता तेरा पाया,
दया हो गई रघुवर की,
मैं तेरे दर पे आया,
मैं खल कामी, तू है स्वामी,
करिये अवगुण को दूर,
घाटे वाले मन्ने बुलाले,
कर अर्जी मंजूर,
दिखा दे रूप तेरा।

Next Post Previous Post