हारे का सहारा है तू श्याम हमारा है, याद तेरी जब सांवरे, हमको आती है तो रुलाती है।
दुनिया का हर रिश्ता लगता झूठा है, अपने प्रेमी से क्या तू भी रूठा है, तुझे भोग लगाऊं क्या मुझे खाने के लाले हैं,
तेरे दर कैसे आऊं मेरे पाँव में छले हैं, ये दुनिया गरीबी की मेरी हंसी उड़ाती है, आँख मेरी फिर भर भर नीर बहाती है ये बहाती है, हारे का सहारा है तू श्याम हमारा है, याद तेरी जब सांवरे, हमको आती है तो रुलाती है।
मैंने सुना तू जग का पालनहारा है, खाटू नगरी में दरबार तुम्हारा है, तेरी शरण में आकर के सब कुछ मिल जाता है, रोटा हुआ आये जो हँसता हुआ जाता है,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
मेरे जीवन दीपक की तेरे हाथ में बाती है, याद तेरी जब सांवरे, हमको आती है तो रुलाती है।
अंत समय जब मौत का साया बैठा हो, हाथ तू फेरे सर पे पास में बैठा हो, विपिन तेरे चरणों में तेरा गुणगान करे, गर फिर से जनम मिले खाटू दरबार मिले, जब मिला है जीवन तो फिर मौत भी आती है, याद तेरी जब सांवरे, हमको आती है तो रुलाती है।
हारे का सहारा है तू श्याम हमारा है, याद तेरी जब सांवरे, हमको आती है तो रुलाती है।
हारे का सहारा है तू श्याम हमारा है, याद तेरी जब सांवरे, हमको आती है तो रुलाती है।
Haare Ka Sahara | हारे का सहारा है तू श्याम हमारा है | Khatu Shyam Sad Bhajan | Vipin Aggarwal
Song: Haare Ka Sahara Singer & Writer : Vipin Aggarwal Artist: Ambika Aggarwal Music: Arvind Dhiman Record: Chakor Studio Video : Sachin Tyagi Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)