ऐसा करूँ गुनाह मुकदमा सांवरिया तेरे पास हो लिरिक्स

ऐसा करूँ गुनाह मुकदमा सांवरिया तेरे पास हो Aisa Karu Gunah Mukadama

ऐसा करूँ गुनाह मुकदमा,
सांवरिया तेरे पास हो,
मैं तेरा मुजरिम कहलाऊँ,
चरणों में कारा वास हो,
मैं तेरा मुजरिम कहलाऊँ,
चरणों में कारावास हो।

तेरे प्यार की हथकड़ियों में,
जकड़ तेरे घर पे आऊं,
मन ही मन में ख़ुशी मनाता,
तनक नहीं मैं घबराऊँ,
जो तू करे फैसला उस पर,
पूरा मुझे विश्वाश हो,
मैं तेरा मुज़रिम कहलाऊँ,
चरणों में कारा वास हो,
मैं तेरा मुजरिम कहलाऊँ,
चरणों में कारावास हो।

ना कोई करे वकालत मेरी,
ना ही कोई सफाई हो,
कभी नहीं तेरे चरणों से ,
मेरे श्याम रीहाई हो,
तेरे चरण में उम्र कैद की,
छोटी सी अरदास हो,
मैं तेरा मुज़रिम कहलाऊँ,
चरणों में कारा वास हो,
मैं तेरा मुजरिम कहलाऊँ,
चरणों में कारावास हो।

मेरे उस अपराध के सारे,
जग में गूंज सुनाई दे,
मैं भी अपराधी बन जाऊं,
हर इक प्रेम दुहाई दे,
मेरे उस अपराध में बाबा,
तेरे मिलन की प्यास हो,
मैं तेरा मुज़रिम कहलाऊँ,
चरणों में कारा वास हो,
मैं तेरा मुजरिम कहलाऊँ,
चरणों में कारावास हो।

इश्क़ करे जो इस दुनिया में,
वो मुजरिम कहलाता है,
दुनिया को दीवाना तेरा,
खुले आम बतलाता है,
भक्तों ऐसी गवाही करना,
रोमी की पूरी आस हो,
मैं तेरा मुज़रिम कहलाऊँ,
चरणों में कारा वास हो,
मैं तेरा मुजरिम कहलाऊँ,
चरणों में कारावास हो।

ऐसा करूँ गुनाह मुकदमा,
सांवरिया तेरे पास हो,
मैं तेरा मुजरिम कहलाऊँ,
चरणों में कारा वास हो,
मैं तेरा मुजरिम कहलाऊँ,
चरणों में कारावास हो।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


Next Post Previous Post