हरि का नाम अमृत है हमें पीना नहीं आता

हरि का नाम अमृत है हमें पीना नहीं आता


Latest Bhajan Lyrics

हरि का नाम अमृत है हमें पीना नहीं आता,
हमें पीना नहीं आता हमें पीना नहीं आता,
हरि का नाम अमृत है हमें पीना नहीं आता।

मानुष अनमोल चोले को तरसते देवता भी हैं,
प्रभु ने जिंदगी दी है हमें जीना नहीं आता,
हरि का नाम अमृत है हमें पीना नहीं आता।

कमाई बाप की करते नहीं संतोष जीवन में,
बचाते हैं हरि हमको हमें बचना नहीं आता,
हरि का नाम अमृत है हमें पीना नहीं आता।

बहुत उपदेश देते हैं सुधरती है नहीं दुनिया,
हमें कहना तो आता है मगर करना नहीं आता,
हरि का नाम अमृत है हमें पीना नहीं आता।

जरा सोचो जरा समझो जरा मन में विचार हो तुम,
भटकना होगा नहीं जग में शरण में हरी कि तू आजा,
हरि का नाम अमृत है हमें पीना नहीं आता।






।। हरि का नाम अमृत है हमें पीना नहीं आता।। HARI KA NAM AMRIT HAI HAME PEENA NAHI AATA ।।

Next Post Previous Post