हरि से ध्यान लगा ले भजन राम के गा ले

हरि से ध्यान लगा ले भजन राम के गा ले


Latest Bhajan Lyrics

अरे तू हरि से ध्यान लगा ले,
दो भजन राम के गा ले,
अरे तू हरि से ध्यान लगा ले,
दो भजन राम के गा ले।

कोई किसी का बेटा नहीं है,
अरे चाहे कितने दूध पिला ले,
दो भजन राम के गा ले,
अरे तू हरि से ध्यान लगा ले,
दो भजन राम के गा ले।

कोई किसी की बेटी नहीं है,
अरे चाहे कितना धन लूटा ले,
दो भजन राम के गा ले,
अरे तू हरि से ध्यान लगा ले,
दो भजन राम के गा ले।

कोई किसी की बहू नहीं है,
अरे चाहे कितने लाड लड़ा ले,
दो भजन राम के गा ले,
अरे तू हरि से ध्यान लगा ले,
दो भजन राम के गा ले।

कोई किसी के पोते नहीं है,
अरे चाहे कितने गोद खिला ले,
दो भजन राम के गा ले,
अरे तू हरि से ध्यान लगा ले,
दो भजन राम के गा ले।

कोई किसी का साजन नहीं है,
अरे चाहे कितने हुकम बजा ले,
दो भजन राम के गा ले,
अरे तू हरि से ध्यान लगा ले,
दो भजन राम के गा ले।

धन दौलत तेरे साथ ना जाये,
अरे चाहे कितनी तिजोरी भर ले,
दो भजन राम के गा ले,
अरे तू हरि से ध्यान लगा ले,
दो भजन राम के गा ले।

अरे तू हरि से ध्यान लगा ले,
दो भजन राम के गा ले,
अरे तू हरि से ध्यान लगा ले,
दो भजन राम के गा ले।

भजन श्रेणी : आध्यात्मिक भजन (Read More : Devotional Bhajan)

भजन श्रेणी : विविध भजन/ सोंग हिंदी Bhajan/ Song Lyrics




Next Post Previous Post