हाथ जोड़ विनती करु भजन

हाथ जोड़ विनती करु भजन

हाथ जोड़ विनती करु,
धरूँ चरण में शीश,
ज्ञान भक्ति मोहे दीजियो,
परम पिता जगदीश,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
मिलकर बोलो जय श्री श्याम।

तेरा तुझको सौंपता,
अपना स्वामी जान,
कर लोगे स्वीकार तो,
बढ़ेगा मेरा मान,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
मिलकर बोलो जय श्री श्याम।

तुम्हारी शक्ति के बिना,
हिले न तरुवर पात,
जो प्रभु चाहो आप हो,
दिन भी हो जाए रात,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
मिलकर बोलो जय श्री श्याम।

सूरज को क्यों कर भला,
दीपक कोई दिखाये,
जो सारे संसार को,
चम चम है चमकाये,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
मिलकर बोलो जय श्री श्याम।

वो सूरज भी आपसे,
पाता है आधार,
कैसी महिमा मैं कहूं,
थारी लखदातार,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
मिलकर बोलो जय श्री श्याम।

मैं बालक अज्ञान हूं,
आप गुणन की खान,
अपनी शरण लगाइयो,
हे प्रभु दया निधान,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
मिलकर बोलो जय श्री श्याम।

तुच्छ मेरा प्रयास है,
करो नाथ स्वीकार,
त्रुटि अगर होवे कोई,
करना स्वयं सुधार,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
मिलकर बोलो जय श्री श्याम।

श्याम प्यारे की जय,
खाटूवाले की जय,
बोलो बोलो प्रेमियो,
श्याम बाबा की जय,
बोलो बोलो प्रेमियो,
श्याम बाबा की जय।

भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)



हाथ जोड़ विनती करु भजन VINTI | विनती | Khatu Shyam Stuti by Ankit Khandelwal
Next Post Previous Post