जन्मों जन्मों के योग से, सेवा का पथ मिले, सेवा का पथ मिले, इस पावन पथ पे चल सकूँ, अब ना विरक्ति हो, चरणों की सेवा कर सकूँ, प्रभु ऐसी शक्ति दो, हे राम भक्त हनुमान जी.....।
हे बलशाली हनुमंत तेरी, महिमा अनंत है, महिमा अनंत है, सेवक और सेवाधर्म की, अब ना समाप्ति हो, चरणों की सेवा कर सकूँ, प्रभु ऐसी शक्ति दो, हे राम भक्त हनुमान जी.....।
हे राम भक्त हनुमान जी, मुझे ऐसी भक्ति दो, चरणों की सेवा कर सकूँ, प्रभु ऐसी शक्ति दो, हे राम भक्त हनुमान जी.....।