हे राम भक्त हनुमान जी मुझे ऐसी भक्ति

हे राम भक्त हनुमान जी मुझे ऐसी भक्ति दो भजन

हे राम भक्त हनुमान जी,
मुझे ऐसी भक्ति दो,
चरणों की सेवा कर सकूं,
प्रभु ऐसी शक्ति दो,
हे राम भक्त हनुमान जी.....।

कारज सवारन राम के,
अवतार तुम लहे,
अवतार तुम लहे,
है शंकर सुवन अंजनी सुत,
मुझको भी मुक्ति दो,
चरणों की सेवा कर सकूँ,
प्रभु ऐसी शक्ति दो,
हे राम भक्त हनुमान जी.....।

माना की मैं श्री राम सम,
पावन नहीं प्रभु,
पावन नहीं प्रभु,
सेवा से पावन हो सकूं,
मुझे ऐसी युक्ति दो,
चरणों की सेवा कर सकूँ,
प्रभु ऐसी शक्ति दो,
हे राम भक्त हनुमान जी.....।

जन्मों जन्मों के योग से,
सेवा का पथ मिले,
सेवा का पथ मिले,
इस पावन पथ पे चल सकूँ,
अब ना विरक्ति हो,
चरणों की सेवा कर सकूँ,
प्रभु ऐसी शक्ति दो,
हे राम भक्त हनुमान जी.....।

हे बलशाली हनुमंत तेरी,
महिमा अनंत है,
महिमा अनंत है,
सेवक और सेवाधर्म की,
अब ना समाप्ति हो,
चरणों की सेवा कर सकूँ,
प्रभु ऐसी शक्ति दो,
हे राम भक्त हनुमान जी.....।

हे राम भक्त हनुमान जी,
मुझे ऐसी भक्ति दो,
चरणों की सेवा कर सकूँ,
प्रभु ऐसी शक्ति दो,
हे राम भक्त हनुमान जी.....।

भजन श्रेणी : हनुमान भजन (Hanuman Bhajan)



Ram Bhakt Hanuman | Bajrang Bali Bhajan | Rajendra Jain- | हे राम भक्त हनुमान जी मुझे ऐसी भक्ति दो
Next Post Previous Post