हमारे वीर बजरंगी ह्रदय मे राम को धारे, ह्रदय मे राम को धारे ह्रदय मे राम को धारे , ह्रदय मे राम को धारे सियावर राम को धारे, ये मेहंदी पुर सालासर वाले ये पल में संकट सब टाले, हमारे वीर बजरंगी ह्रदय मे राम को धारे।
पवन सूत अनजनी नंदन सदा सेवक के दुःख भंजन, कृपा करो जग के रख वाले ,भक्त जान करते है वंदन, हमारे वीर बजरंगी ह्रदय मे राम को धारे।
New Trending Bhajan Lyrics in Hindi (Viral Bhajan with Lyrics)
संजीवन ढूंढ कर लाये लखन के प्राण लौटाए, प्रभु श्री राम हर्षाये देवगन पुष्प बरसाए, हमारे वीर बजरंगी ह्रदय मे राम को धारे।
हनुमत भक्त हितकारी सदा संतान के दुःख हारी,
जो सुमिरे नित्य हनुमत को सकल सुख पावे नर नारी, हमारे वीर बजरंगी ह्रदय मे राम को धारे।
Hamare Veer Bajrangi | हमारे वीर बजरंगी | New Hanuman Ji Ke Bhajan | मंगलवार Special हनुमान भजन