हम बच्चे हिंदुस्तान के लिरिक्स Hum Bacche Hindustan Ke Lyrics

हम बच्चे हिंदुस्तान के लिरिक्स Hum Bacche Hindustan Ke Lyrics, Deshbhakti Song Hum Bacche Hindustan Ke Song

आजादी की खुली हवा में,
निकले सीना तान के,
हम बच्चे हिंदुस्तान के,
हम बच्चे हिंदुस्तान के।

हम जिस मिट्टी के अंकुर है,
उसकी शान निराली है,
उसकी शान निराली है,
उसके खेतों में सोना है,
बागों में हरियाली है,
बागों में हरियाली है,
धन दौलत से ज्यादा ऊँचे,
रिश्ते माँ संतान के,
हम बच्चे हिंदुस्तान के,
हम बच्चे हिंदुस्तान के।

हवा हमारी धूप हमारी ,
नीर हमारा पावन है,
नीर हमारा पावन है,
तन मन जिसके सौ बसंत से,
मन हरियाला सावन है,
मन हरियाला सावन है,
भारत माँ के बेटे बेटी,
जीते है हम शान से,
हम बच्चे हिन्दुस्थान के,
हम बच्चे हिन्दुस्थान के।

सत्य अहिंसा पर आधारित,
मौलिक धर्म हमारा है,
मौलिक धर्म हमारा है,
परहित सच्चा धर्म है भाई,
यही हमारा नारा है,
यही हमारा नारा है,
पथ कोई हो विधि कोई हो,
बलिहारी भगवान के,
हम बच्चे हिन्दुस्थान के,
हम बच्चे हिन्दुस्थान के।

आजादी की खुली हवा में,
निकले सीना तान के,
हम बच्चे हिंदुस्तान के,
हम बच्चे हिंदुस्तान के।




Latest New Bhajan Lyrics Hindi नए भजन लिरिक्स हिंदी/Largest Collection of Hindi Bhajan Lyrics No. 1 Lyrics Blog

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

एक टिप्पणी भेजें